आपको blogging niche चुनते समय सिर्फ ये नहीं देखना है की वो कितने ट्रेंड में है या ज्यादा कमाई देगा। आपको देखना है की उस niche में आपका इंटरेस्ट भी हो और आपको नॉलेज भी।
आपको एक टॉपिक पर बिना रिसर्च किये ब्लॉग नहीं लिखना चाहिए। आपको देखना है की गूगल में दूसरे ब्लोग्स ने अपने कंटेंट में क्या डाला है और फिर अपना ब्लॉग लिखना चाहिए।
कुछ लोग लगातार 5-10 पोस्ट डालने के बाद बहुत दिनों तक पोस्ट ही नहीं डालते, जो की गलत चीज़ है। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको कुछ महीनो तक डेली 1 से 2 पोस्ट करनी चाहिए।
अगर आप अपने ब्लॉग को grow करना चाहते है तो आपको अपनी ऑडियंस के साथ एक रिलेशन बनाना चाहिए और उनके हर कमेंट का रिप्लाई करना चाहिए
दोस्तों SEO एक ऐसी पावर है जिससे आप अपने ब्लॉग को गूगल के फर्स्ट पेज पर ला सकते हैं तो जितने हो सके अपने ब्लॉग पर SEO करे आप इसके लिए RankMath या Yoast Plugin का उसे कर सकते हैं।
अगर आप अपने ब्लॉग को अपना बिज़नेस बनाना चाहते हैं तो कोशिश कीजिये की उसके नाम से सोशल मीडिया पेजेज भी बना ले और उनपर भी अपने कंटेंट को शेयर करें
दोस्तों अगर आप डेली ब्लोग्स लिख रहे है तो अच्छी बात है लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपकी जो पुरानी पोस्ट हैं आप उन्हें अपडेट करते रहे ।
ब्लॉग में फोटोज या वीडियोस ऐड करने से आपका ब्लॉग और सुन्दर लगता है जिससे आपका रीडर आपके ब्लॉग पर और ज्यादा समय बीतता है जो गूगल की नजर में अच्छी चीज़ है
अगर आप पहले से ब्लॉगिंग कर रहे है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप अपने ब्लॉग में एफिलिएट लिंक्स का बहुत ज्यादा प्रयोग भी ना करे
ये 10 में से 7 लोगों की गलती है। हमे ब्लोग्गिंग में हार नहीं माननी चाहिए। आपको अगर सच में अपने ब्लॉग को grow करना है तो इसे समय देना होगा और हार नहीं माननी चाहिए।