अगर आपको  ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे सही से करके पैसे कमाना आ जाये तो आपको किसी नौकरी की जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि आप इसकी मदद से बहुत अच्छी कमाई कर पाओगे 

ब्लॉग्गिंग करना मतलब जब लोग एक वेबसाइट बना कर उसपर किसी टॉपिक से सबंधित अपनी नॉलेज शेयर करते है तो उसे हम ब्लॉग्गिंग करना कहते है। ये  ब्लॉग  हमे गूगल पर सर्च करने पर दिखाई देते है। 

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको बस ३ चीज़ों की जरुरत होती है पहला है डोमेन , दूसरा है होस्टिंग और तीसरा उस टॉपिक से सम्बंधित  नॉलेज |

ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें ?

डोमेन का मतलब होता है दोस्तों आपके ब्लॉग का नाम | जैसे Google. com या Facebook. com। दोस्तों, अगर आप ब्लॉग्गिंग से अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो डोमेन लेना जरुरी है

डोमेन क्या है ?

होस्टिंग वह प्लेटफार्म होता है जहाँ आपका डाटा स्टोर होता है | जैसे आपकी वेबसाइट की फोटोज, वीडियोस ये और कोई भी डाटा।  मतलब की आपकी वेबसाइट का सारा डाटा होस्टिंग में स्टोर होता है |

होस्टिंग क्या है ?

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के 2 तरीके है , Free और Paid 1. Blogger.com पर जाकर आप Free में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं | 2. WordPress.com पर आप होस्टिंग ले कर Paid ब्लॉग शुरू कर सकते है।

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाते हैं ? 1. गूगल एडसेंस एड्स लगाकर आप एड्स से पैसा कमा सकते है 2  एफिलिएट मार्केटिंग करके आप लाखों रूपए कमा सकते  हैं

 ब्लॉगिंग करके हम कितना पैसा कमा सकते हैं ?

आपकी कमाई आपके ब्लॉग पर आ रहे  ट्रैफिक पर डिपेंड करती है अगर आपके ब्लॉग पर डेली 1000 विज़िटर्स आने लगे तो आप 1 लाख भी कमा सकते है 

कुछ जरुरी बातें। ब्लॉग्गिंग करना मुश्किल नहीं है लेकिन इतना आसान भी नहीं है अगर आप इसे 2 से 3 महीना अच्छे से देते हिन् तो आप इससे लाखो भी कमा सकते है