आपको कोई भी डोमेन नेम लेने से पहले उसपर रिसर्च कर लेनी चाहिए की उस नाम से संभंधित कोई बिज़नेस पहले से काम तो नहीं कर रहा
अगर आपका ब्लॉग पूरा हिंदी में है तो कोशिश कीजिये आप .In डोमेन ले और अगर हिंदी इंग्लिश मिक्स है तो आप .Com ले सकते है
अपने डोमेन में कीवर्ड को रखने से आप गूगल को बताते है की आपका ब्लॉग किस बारे में है
अपने डोमेन का नाम छोटा रखे। कोशिश करे की 15 वर्ड्स के अंदर अपना डोमेन का नाम सेलेक्ट करें।
दोस्तों आपको अपने डोमेन के नाम में कभी भी हायफ़न (-) का प्रयोग नहीं करना चाहिए इससे यूजर को नाम याद रखने में मुश्किल होती है
कोशिश कीजिये की आपके डोमेन नाम में किसी भी जगह डबल लेटर न आये इससे भी आपके यूजर को प्रॉब्लम हो सकती है
आप चाहें तो डोमेन का नाम ढूंढ़ने के लिए डोमेन नेम जनरेटर टूल्स का भी प्रयोग कर सकते है। जैसे Domainwheel या Nameboy